हरिद्वार से बंगाल तक की साईकिल यात्रा पर निकले पर्यावरण प्रेमी अंकित का नागेपुर में जोरदार स्वागत, 17 दिनों में की 600 किमी की यात्रा
Sep 29, 2024, 14:51 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम में रविवार को पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर हरिद्वार से साईकिल से दो हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर निकले पर्यावरण प्रेमी अंकित दास का आशा ज्ञान पुस्तकालय के छात्रों और लोक समिति कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अंकित दास बिना किसी पैसे और आधुनिक फोन ना रखते हुए 12 सितम्बर से देहरादून से पश्चिम बंगाल तक साईकिल से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वह करीब 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वाराणसी पहुंचे हैं। भोगवादी आधुनिक विकास और अत्यधिक मोबाईल के इस्तेमाल से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। जिसके वजह से बहुत तरह की बीमारी और अन्य समस्याएं पैदा हो गई है।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर पुस्तकालय के संयोजक पंचमुखी सिंह ने उनके बारे जानकारी देते हुए उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में अवनीश, सत्यमेव, मनीष, खुश्बू, मोनी, काजल, गूंजा, रिया, चुलबुली, अभय, खुशी, सुषमा, सोनू, अनीश, सुरेश,अरविन्द,आलोक,बिहारी आदि लोग मौजूद रहे।