बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ चौकियों पर लगा पशुपालन विभाग का शिविर

 वाराणसी। चिरईगांव स्थित बाढ़ प्रभावित ढाबक्षेत्र के रामपुर, गोबरहां और चॉदपुर में सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डॉ आरए चौधरी ने बताया कि सीवीओ डाबीपी पाठक के निर्देश पर टीम बनाकर ढाबक्षेत्र के रामपुर, गोबरहां और चॉदपुर में बीमारियों से बचाव हेतु कीड़े की दवा का वितरण, छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण एवं कमजोर पशुओं को मिनरल मिक्चर दिया गया। 
 

वाराणसी। चिरईगांव स्थित बाढ़ प्रभावित ढाबक्षेत्र के रामपुर, गोबरहां और चॉदपुर में सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डॉ आरए चौधरी ने बताया कि सीवीओ डाबीपी पाठक के निर्देश पर टीम बनाकर ढाबक्षेत्र के रामपुर, गोबरहां और चॉदपुर में बीमारियों से बचाव हेतु कीड़े की दवा का वितरण, छूटे हुए पशुओं का टीकाकरण एवं कमजोर पशुओं को मिनरल मिक्चर दिया गया। 

तीनों ग्राम सभाओं में कुल 392 पशुओं को निःशुल्क दवा वितरित की गयी। साथ ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को बाढ़ का दूषित पानी न पिलाने हेतु पशुपालकों को जागरूक किया गया।पशुओं में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर बाढ़ चौकियों पर उपस्थित पशुधन प्रसार अधिकारी से सम्पर्क करने की सलाह भी दी गयी। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी सतीश सिंह, प्रतापनारायण, दुर्गेश सिंह, फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय, पैरावेट, धनन्जय मिश्रा, अमित, राजन, रोहित, अनिकेत, विकास आदि शामिल थे।