बीएचयू आयुर्वेद संकाय में मनाया संज्ञाहरण स्थापना दिवस, कैंसर के इलाज पर हुई चर्चा 

बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संज्ञाहरण विभाग आयुर्वेद संकाय में बुधवार को संज्ञाहरण स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर के इलाज को लेकर चर्चा हुई। वहीं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केके पांडेय ने विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया। 
 

वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संज्ञाहरण विभाग आयुर्वेद संकाय में बुधवार को संज्ञाहरण स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर के इलाज को लेकर चर्चा हुई। वहीं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केके पांडेय ने विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया। 

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद संकाय के रोगियों को अनवरत निर्वाध संज्ञाहरण की सेवाएं शल्य, शालक्य और प्रसूति तंत्र तथा फाया चिकित्सा की आत्यायिक (इमरजेंसी सेवाएं) वेदनाहार तथा कैंसर के रोगियों की उपसामी चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर संज्ञाहरण की पीजी डिग्री, जो 1998 से चली आ रही है उसे 2016 से एनसीआईएसएम की ओर से बंद की गई है, उसे पुनः शुरू करने की मांग की है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसएन शंखवार, निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान तथा कार्यवाहक संकाय प्रमुख प्रोफेसर केएन मूर्ति, प्रोफेसर डीएन पांडेय, पूर्व विभागाध्यक्ष, संज्ञाहरण तथा अतिथि वक्ता डॉक्टर राजेश मीणा निःसंज्ञा विभाग थे। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष केके पांडेय ने किया। 


कार्यवाहक संकाय प्रमुख प्रोफेसर केएन मूर्ति ने आयुर्वेद संकाय की समुचित विकास के लिए संज्ञाहरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शंखवार ने आयुर्वेद की शिक्षण प्रशिक्षण स्रातक के प्रशिक्षण तथा रोगियों की उचित चिकित्सा विशेषकर शल्य क्रिया। संबंधित क्षेत्र में संज्ञाहरण की विभाग कि सेवाओं की सराहना करते हुए संज्ञाहरण विषय की उपयोगिता को समझते हुए संज्ञाहरण में पीजी डिग्री को पुनः शुरू करने हेतु हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। 

विभाग में शिक्षकों शोधार्थियों और अनुसंधान हेतु पर्याप्त स्थान की कमी पर बोलते हुए इस समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का भी आश्वासन दिया। उद्घाटन सत्र के बाद डॉक्टर राजेश मीणा ने फ्लूड एंड इलेक्ट्रोलाइट पर अतिथि व्याख्यान दिया। समारोह में संकाय के चिकित्सक शिक्षक प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर विश्वेश, प्रोफेसर सुनीता सुमन, प्रोफेसर सीएस पांडेय, डॉ अजय पांडेय, डॉक्टर अनुराधा, डॉ पंकज भारती, डॉक्टर भास्कर मौर्य, डॉक्टर अजय खत्री, प्रोफेसर विजयलक्ष्मी आदि तथा पीएचडी शोध छात्र एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट के छात्र उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉक्टर आरके जायसवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बीएन मौर्य ने किया।