महिला हिंसा विरोधी पखवाडे के अंतर्गत अंबेडकर परिनिर्माण दिवस का हुआ आयोजन
Dec 6, 2023, 19:28 IST
वाराणसी। मुर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में बुधवार को एशियन ब्रिज इंडिया और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान की ओर से 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाडे के अंतर्गत अंबेडकर परिनिर्माण दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस कड़ी में ग्रामीण पुनर्निर्माण संसथान, आजमगढ़ और एशियन ब्रिज इंडिया, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप साधिका संस्था के सहयोग से 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाडा की शुरुआत क्षेत्र के कल्लीपुर, नागेपुर, मुबारकपुर, बेनीपुर वाराणसी में लगातार सभा कर मोमबत्ती जुलूस, रैली सभा का आयोंजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरिता के द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का माल्यार्पण किया गया। कल्लीपुर के प्रधान जय प्रकाश पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. अम्बेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। 06 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी। हर साल 06 दिसंबर के दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का कारण है बाबा साहेब को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है।
कार्यक्रम में प्रेरणा कला मंच के साथियों की ओर से गीत नदी तू बहती रहना और नाटक का मंचन "कमला का कमाल" जो बालिका शिक्षा पर आधारित रहा। कार्यक्रम के समापन से पहले एक और नाटक "नशा मुक्ति" का मंचन किया। इन दोनों नाटक के माध्यम से महिला हिंसा रोकथाम पर संदेश दिया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से रेखा, कस्तूरबा सेवा समिति से पूजा और कल्लीपुर पंचायत के जागरूक साथी विजय ने भी अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवांगी, साहिल, अनुज, विजय, किरन, दीपक और राज आदि समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।