वाराणसी से मैदान में उतरेंगे अजय राय, कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष को बनाया लोकसभा उम्मीदवार
कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय चुनाव में पीएम मोदी समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों को चुनौती देंगे। पार्टी ने एक बार फिर अजय राय पर भरोसा जताया है। पिछली बार भी पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे।
Mar 21, 2024, 19:52 IST
वाराणसी। कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है। अजय राय चुनाव में पीएम मोदी समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों को चुनौती देंगे। पार्टी ने एक बार फिर अजय राय पर भरोसा जताया है। पिछली बार भी पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस ने यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें पूर्वांचल की सबसे हाट सीट माने जाने वाली वाराणसी लोकसभा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अजय राय को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।