काशी विद्यापीठ में छात्रों के आंदोलन को लेकर अजय राय का बड़ा बयान, प्रशासन और पीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का आंदोलन अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। एक ओर जहां गुरुवार को NSUI और समाजवादी युवजन सभा के छात्रों के आंदोलन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भी बयान सामने आया है। 

अजय राय ने काशी विद्यापीठ परिसर में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की परमिशन न मिलने पर पीएमओ से दबाव का आरोप लगाया है। कहा कि वाराणसी प्रशासन और पीएमओ के दबाव में कार्यक्रम रद्द किया गया है। 

गौरतलब है कि युवा महाकुंभ कार्यक्रम में परमिशन को लेकर छात्रों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान काफी गहमागहमी भी रही। पुलिस की ओर से परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया है।