खादी उत्सव प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत 'अजब मशीन की गजब कहानी' का हुआ मंचन

 

वाराणसी। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव-2023 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण में आयोजित किया गया है। अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साडियां, सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।

खादी उत्सव प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। प्रति दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को रास रंग संस्था लखनऊ द्वारा नाटक "अजब मशीन की गजब कहानी" का मंचन सरिता यादव के निर्देशन में किया गया, मुख्य पात्र में धीरेन्द्र पाण्डेय, बृजेश कुमार चौबे, राहुल गौतम, आयुष प्रजापति एवं अनामिका रावत थे।