क्रिसमस पर काशी से पशुपतिनाथ के बीच हवाई टूर पैकेज, आईआरसीटीसी से कराएं आनलाइन बुकिंग
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के वासी क्रिसमस पर पशुपतिनाथ का दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी क्रिसमस पर काशी से पशुपतिनाथ के बीच हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। इसके तहत पांच दिन और चार रात का नेपाल भ्रमण कराया जाएगा। लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार 25 से 29 दिसंबर तक का यह पैकेज है। यात्रा के दौरान काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर व गार्डन आफ ड्रीम्स की सैर कराई जाएगी। इसके अलावा सैलानी पोखरा में मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि हवाई यात्रा पैकेज में आना-जाना, थ्री स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था और भारतीय खानपान की व्यवस्था रहेगी। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की आनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। वहीं कैंट स्टेशन पर आईआरसीटीसी कार्यालय से भी इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।