लोकसभा चुनाव से पहले आम्रपाली संग निरहुआ ने किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन, लोकसभा चुनाव में जीत का लिया आशीर्वाद

 
वाराणसी। भोजपुरी स्टार व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा का विधिपूर्वक दर्शन पूजन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। निरहुआ के संग आम्रपाली ने भी बाबा धाम में दर्शन पूजन किया।

 
दरअसल, निरहुआ और आम्रपाली इन दिनों एक चैनल के होली के गाने की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हैं। बुधवार को उन्होंने अस्सी घाट पर गाने की शूटिंग की। इसके बाद दोनों एक्टर गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं।