कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि निवेश गोष्ठी का आयोजन
वाराणसी। सोमवार को विकास खंड -आराजीलाइन के ग्राम पंचायत मेंहदीगंज के पंचायत भवन परिसर मे कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्स्टेंसन योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृरीकरण कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसके मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि डॉ. वंशराज पटेल एवंं विशिष्ठ अतिथि आराजीलाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र पटेल उपस्थित रहे। डॉ. महेंद्र पटेल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा जैविक उत्पाद के लाभ के साथ- साथ ही नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरुपमा सिंह सरकार द्वारा दी जा रही कृषि यंत्रों पर अनुदान सोलर पम्प पर बीज गोदाम के अनुदान के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपने- अपने विभाग के योजनाओं के विषय में जानकारी दी। शकील अहमद प्रधान प्रतिनिधि मेंहदीगंज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
गोष्ठी में निःशुल्क मिनिकिट सरसों किसानों को विधायक प्रतिनिधि डॉ. वंशराज पटेल द्वारा वितरित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमितेश सिंह द्वारा तकनीकी ज्ञान किसानों को बताया गया। कृषि विभाग से गोष्ठी में वरिष्ठ प्रविधिक सहायक ए. विजय शंकर तिवारी, प्रविधिक सहायक बी शैलेश कुमार सिंह, प्रविधिक सहायक फुलझार प्रसाद, रविंद्र कुमार पटेल, निशांत मिश्रा, मुकेश कुमार मौर्य एवं पूर्व प्रविधिक सहायक भागवत, पूर्व प्रविधिक सहायक राम एवं आराजीलाइन के समस्त कर्मचारीगण के साथ - साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।