संदेशखाली में पत्रकार की गिरफ़्तारी पर फूटा अधिवक्ताओं का गुस्सा, ममता सरकार का फूंका पुतला

 
वाराणसी। सन्देशखाली में महिलाओं से रेप और आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर कवरेज कर रहे एक पत्रकार की गिरफ़्तारी पर वाराणसी के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को मुख्यालय पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान अधिवक्ता काफी आक्रोशित दिखे। 

आक्रोशित अधिवक्ता कचहरी परिसर से जुलूस के रुप में पुतला लिए नारे लगाते जिला मुख्यालय पर पहुंचे और बंगाल सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी का पुतला दहन किया। उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर निरंकुशता का आरोप लगाया।

अधिवक्ताओं ने ममता सरकार को तत्काल भंगकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इसके साथ ही सन्देशखाली के मुख्य अपराधी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग की। पुतला दहन में राजेश मिश्रा, श्रीप्रकाश शुक्ला, संजीवन यादव, विनोद पांडेय, विपुल कुमार पाठक, अजय मिश्रा,समेत अनेकों लोग शामिल रहे।