लापरवाही पर जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि, एक्सईएन व जेई का वेतन रोका, नोटिस
नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइटों में लापरवाही पर की कार्रवाई
तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त करने का दिया आदेश
पिछले दिनों नगर आयुक्त के निरीक्षण में मिली थी खामी
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आलोक विभाग के दो अभियंताओं पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। वहीं तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। उन्होंने एक्सईएन को नोटिस और अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के साथ ही वेतन रोकने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त ने पिछले दिनों दो सप्ताह पूर्व रामनगर के रामलीला के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था के लिए राजघाट, सूजाबाद, डोमरी एवं रामनगर क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया था। उन्होंने मार्ग प्रकाश की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शनिवार की रात दोबारा निरीक्षण के दौरान इलाके में अंधेरा छाया था। इस पर कार्रवाई की।
नगर आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय अवर अभियन्ता केके गुप्ता एवं अधिशासी अभियन्ता अजय सक्सेना को निर्देशित किया गया था। पिछली रात नगर आयुक्त ने फिर राजघाट से लेकर रामनगर तक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। नमो घाट से लेकर राजघाट पड़ाव से रामनगर तक कोई भी लाईट जलती नहीं पायी गयी, जबकि पूर्व में भी अवर अभियन्ता केके गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण दिया गया था, परन्तु उनके कार्यो में कोई सुधार नहीं हुआ।
नगर आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवर अभियन्ता आलोक केके गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया। उनका दो वेतन वृद्धि अस्थायी तौर पर रोका गया, उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया तथा उनके विरूद्ध विभागीय जांच बैठाई। वहीं अधिशाषी अभियन्ता अजय कुमार सक्सेना को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अन्तिम रूप से चेतावनी नोटिस जारी के साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है, साथ ही उनको सूचित किया गया है कि उनके कार्यो में सुधार न होने पर कार्यवाही हेतु शासन को अवगत करा दिया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा आउट सोर्सिंग के माध्यम से रामनगर क्षेत्र में तैनात तकनीकी सहायक आलोक विभाग विनय कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।