काशी विद्यापीठ के 30 पाठ्यक्रमों में एंट्रेंस से होगा एडमिशन, कल से समर्थ पोर्टल से शुरू होगा संशोधन
Jul 11, 2024, 19:59 IST
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 65 पाठ्यक्रमों में प्रवेशार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 30 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसकी जानकारी प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. संजय ने दी।
प्रो. संजय ने बताया कि 12 से 14 जुलाई तक व्यक्तिगत एवं अकादमिक विवरण में ऑनलाइन संशोधन के लिए समर्थ पोर्टल को दिल्ली स्थित केंद्र से खोला जाएगा। प्रवेशार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदनों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा संदेह होने की स्थिति में प्रवेश सेल से संपर्क कर सकते हैं। बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। बता दें कि काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित थी।