एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने की समीक्षा, जांचों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने काशी और वरुणा जोन के अंतर्गत लंबित प्रारंभिक जांच एवं विभागीय कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस दौरान जांचों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित जांचों को जल्द से जल्द पूरा करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं। 
 

वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने काशी और वरुणा जोन के अंतर्गत लंबित प्रारंभिक जांच एवं विभागीय कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस दौरान जांचों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित जांचों को जल्द से जल्द पूरा करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं। 

बैठक के दौरान यह पाया गया कि काशी जोन में 15 और वरुणा जोन में 38 विभागीय एवं प्रारंभिक जांच पत्रावलियां लंबित हैं। अपर पुलिस आयुक्त ने संबंधित जांच अधिकारियों एवं दोनों जोनों के पुलिस उपायुक्तों को लंबित मामलों के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विभागीय कार्यवाहियों में लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं है। 

उन्होंने कहा कि समयबद्ध निस्तारण से पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। समीक्षा गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन गौरव वंसवाल एवं पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन प्रमोद कुमार सहित दोनों जोनों के अपर पुलिस आयुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।