अपर मुख्य सचिव ने सोलर रूफ टाप योजना की जानी प्रगति, बोले, भवनों का नक्शा पास करते वक्त वीडीए देखे एनओसी 

अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान सोलर रूफ टाफ योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त स्कूलों में सोलर रूफ टाप लगवाने और वीडीए उपाध्यक्ष को भवनों का नक्शा पास करते समय इसकी एनओसी देखने के निर्देश दिए।  

 
 

वाराणसी। अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान सोलर रूफ टाफ योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त स्कूलों में सोलर रूफ टाप लगवाने और वीडीए उपाध्यक्ष को भवनों का नक्शा पास करते समय इसकी एनओसी देखने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है। यहां सोलराइज़ेशन को आगे बढ़ाने हेतु मिशन मोड में लगातार अभियान चलाना होगा। उन्होंने नेडा की वेबसाइट पर इस योजना को प्रचारित करने तथा प्रश्नों के उत्तर भी वहां देने के निर्देश दिए। कहा कि इस योजना से सभी शिक्षण संस्थानों को कवर करते हुए आवासीय के साथ-साथ विभिन्न और भवनों को भी कवर करें। केवल रिहायशी आवास पर ही फोकस न रहे। सचिव ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को भवनों के नक्शे पास करने के दौरान भी सोलर योजना के संबंध में एनओसी को देखने हेतु निर्देशित किया। 

यूपी नेडा के सचिव अनुपम शुक्ला ने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए हर घर सोलर अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि लोग अपने घरों की खाली छत पर इसका उपयोग कर सकें। इसके लिए पंफलेट और अन्य प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। यह पर्यावरण के अनुकूल है और किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंचाता है।