दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं अभिनेत्री राशी खन्ना

 

वाराणसी, 29 नवंबर 2024: साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री राशी खन्ना ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान वह पूरी तरह मंत्रमुग्ध नजर आईं और वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन भी किया।राशी खन्ना ने मां गंगा की आरती का आनंद लेते हुए तस्वीरें भी लीं और गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, "मां गंगा की आरती में बहुत अच्छा अनुभव रहा। हर हर महादेव।"

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, और सचिव हनुमान यादव ने अभिनेत्री का अंगवस्त्र और प्रसाद देकर स्वागत किया। राशी खन्ना लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित रहीं।
 

राशी खन्ना हाल ही में चर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आई थीं। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशंसा किए जाने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया था। अभिनेत्री की वाराणसी यात्रा को लेकर उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा गया। गंगा आरती में उनकी उपस्थिति ने इस सांस्कृतिक आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।