बकायेदारों पर एक्शन, नगर निगम ने दो भवनों को किया सीज, एक पर जड़ा ताला

बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम की टीम ने तीसरे दिन बुधवार को दो भवनों को सीज कर दिया। वहीं एक भवन पर तालाबंदी की। अभियान से बकायेदारों में खलबली मची रही।
 

वाराणसी। बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम की टीम ने तीसरे दिन बुधवार को दो भवनों को सीज कर दिया। वहीं एक भवन पर तालाबंदी की। अभियान से बकायेदारों में खलबली मची रही। 
  
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर निगम प्रशासन बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। भेलूपुर जोन में तीन भवनों पर, वरूणापार जोन में पांच भवनों पर तथा आदमपुर जोन में तीन भवनों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। गृहकर जमा न करने पर भेलूपुर जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनन्द ने दो भवनों पर सीजर की कार्रवाई की। वहीं आदमपुर जोनल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने एक भवन पर तालाबन्दी की। कार्रवाई में तीन लाख की धनराशि वसूल की गयी। 

नगर निगम अधिकारियों की मानें तो बड़े गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। नगर आयुक्त ने बकायेदारों से आग्रह किया है कि इस तरह की कार्रवाई से बचने से बकाये गृहकर का भुगतान जल्द से जल्द करा दें।