ACP ने नाविक समाज के साथ की मीटिंग, सुरक्षित नौकायन का दिया निर्देश
वाराणसी। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पांडेय ने गुरुवार को नाविक समाज के लोगों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षित नौकायन को लेकर चर्चा की गई। दरअसल, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर भीड़ बढ़ सकती है। इस दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में महकमा अलर्ट है।
एसीपी ने नाविकों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। कहा कि नौकायन कराते समय सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें। यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाकर ही नौकायन कराएं। वहीं क्षमता से अधिक सवारी कदापि न बैठाएं। मानकों की अनदेखी करने वाले नाविकों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने कहा कि मीटिंग काफी सार्थक रही। इसमें आगामी त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। बताया कि न्यास की ओर से सभी नाविकों को निर्देशित किया गया है कि नौकायन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें।