ABVP ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में IIT BHU की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना की कड़े शब्दों में की भर्त्सना

 

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित IIT परिसर में 1 नवंबर की देर रात्रि छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है। यह घटना न सिर्फ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन एवं IIT BHU प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती है, बल्कि लगातार परिसर में इस प्रकार की घटनाओं पर प्रशासन की अकर्मण्यता की शर्मनाक स्थिति को भी उजागर करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है कि सर्वप्रथम इस घटना के दोषियों की शिनाख्त कर उन पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन एवं IIT BHU प्रशासन से यह मांग करती है की उक्त घटना में हुई प्रशासनिक लापरवाही बरतने वाले दोषियों को चिन्हित कर उन पर भी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी ने कहा कि, 'कल देर रात विश्वविद्यालय में हुई छात्रा बहन के साथ छेड़खानी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभाविप जल्द दोषियों को चिन्हित कर उन पर विधिक कार्रवाही हेतु मांग करती है। विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा हेतु परिसर में कैमरे लगाने तथा सुरक्षा के पूर्णरूपेण सुदृणीकरण हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है।'

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं बीएचयू इकाई के इकाई अध्यक्ष अभय ने कहा कि,'अभाविप का यह स्पष्ट मत है की इस प्रकार की गंभीर अपराधिक घटनाओं के लिए परिसर को लचर सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासन की लापरवाही ज़िम्मेदार है। अभाविप प्रशासन से यह मांग भी करती है की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए एवं विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया जाए।'

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अतेंद्र ने कहा कि,'अभाविप के कार्यकर्ता निरंतर इस मामले पर नज़र बनाए हुए हैं तथा दोषियों को सज़ा दिलवाने हेतु पुलिस प्रशासन से मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन की महिला सुरक्षा को लेकर लचर व्यवस्था काफी चिंतनीय है तथा अभाविप इसे दुरुस्त कराने का कार्य भी परिसर में करेगी।'