वाराणसी : होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल, समाज की एकजुटता का दिया संदेश 

श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समिति, जगतगंज का होली मिलन समारोह रविवार की शाम रामकटोरा स्थित एक लान में मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बांटी और आपसी गिले-शिकवे दूर दिए। इसके जरिये समाज की एकजुटता का भी संदेश दिया। 
 

वाराणसी। श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई समिति, जगतगंज का होली मिलन समारोह रविवार की शाम रामकटोरा स्थित एक लान में मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां बांटी और आपसी गिले-शिकवे दूर दिए। इसके जरिये समाज की एकजुटता का भी संदेश दिया। 

होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। वहीं आगंतुकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों ने ठंडई और तमाम तरह के व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया। गीत-संगीत पर झूमते नजर आए। 

कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन हर वर्ष धूमधाम से किया जाता है। इसके पीछे एक मात्र उद्देश्य यही है कि समाज के लोग आपस में मिलें और गिले-शिकवे दूर करें। इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना को बल मिलता है। समिति अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री विशाल गुप्ता ने कोषाध्यक्ष रौशन लाल गुप्ता, संरक्षक द्वय राम गुप्ता एवं राधेश्याम गुप्ता साथ ही राजकुमार गुप्ता, प्रेम शंकर, दाउ जी, गणेश गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, सोनू, राजन, मधु, प्रमिला, सीमा, भोलू आदि उपस्थित रहे।