बीएचयू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, बाबा साहब के योगदान पर होगी चर्चा 

भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के छात्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को के.एन. उडुपा सभागार में चित्रकला, कविता पाठ, गायन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ता बाबा साहब के योगदान पर चर्चा करेंगे। 
 

वाराणसी। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के छात्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को के.एन. उडुपा सभागार में चित्रकला, कविता पाठ, गायन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ता बाबा साहब के योगदान पर चर्चा करेंगे। 

इन कार्यक्रमों में जनपद के विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताएं बाबा साहब के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक सुधार विषयों पर केंद्रित होंगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 2500, 2000 और 1500 की पुरस्कार राशि दी जाएगी, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) एस. एन. संखवार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एम. पी. अहिरवार करेंगे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी शैलेष कुमार और कुमारी सलोनी निभाएंगे। प्रमुख उपस्थिति में प्रो. नागेन्द्र कुमार, प्रो. संजय सोनकर, सुजाता गौतम, एसके राव, परमहंस, बनारसी प्रसाद और अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य शामिल रहेंगे।

14 अप्रैल को स्वतंत्रता भवन में प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार और विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार तथा संकाय प्रमुख प्रो. पी. के. गोस्वामी होंगे। इसके बाद प्रसिद्ध कवियों द्वारा भव्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें डॉ. सुरेश अकेला, बिहाग वैभव, निज़ाम बनारसी, डॉ. शरद गुस्ताख और अन्य प्रसिद्ध कवि भाग लेंगे। कार्यक्रम में बहुजन इकाई द्वारा सफल उद्यमी शैलेन्द्र भीम को सम्मानित किया जाएगा।

दूसरे चरण में "बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का न्याय, बंधुत्व, समता, अर्थशास्त्र और महिला सशक्तिकरण के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में योगदान" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. आर. एस. कुरील (पूर्व कुलपति, बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची) और मुख्य वक्ता प्रख्यात समाजसेवी प्रो. जगजीवन राम होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एस. के. चहल (डीन, समाज विज्ञान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार करेंगे। इस अवसर पर अन्य प्रमुख शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर, संगीता और सूर्यमणि करेंगे, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसके राव द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।