RS वर्ड स्कूल में तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का महाकुंभ, 26 जिलों के 65 विद्यालयों के बच्चे करेंगे प्रतिभाग-
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी स्थित आरएस. वर्ड स्कूल परिसर में सीबीएसई क्लस्टर व टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महाकुंभ को लेकर गुरुवार की दोपहर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय के वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने बताया कि टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ 27 अक्टूबर को होगा और समापन 29 अक्टूबर को होगा। जिसमें पूर्वांचल के 26 जिलों के 65 स्कूलों से करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राए खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे मुख्य अतिथि महापौर तथा विशिष्ट अतिथि टेबल टेनिस के संगठन अध्यक्ष संजीव पाठक द्वारा होगा।
वहीं उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल करेंगे। प्रतिभागियों को खाने रहने की व्यवस्था कॉलेज की तरफ से किया गया है और आरएस. वर्ल्ड स्कूल आगामी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक काशी सांसद खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रहा है।