लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही मां, पुलिस पर लगाया 50 हजार मांगने का आरोप, एक साल से गुमशुदा है नाबालिग छात्रा

 
vns
वाराणसी। एक साल से लापता नाबालिग बेटी की बरामदगी की गुहार लेकर अभिलाषा पाल मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह के पास पहुंची। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपुर थाने की पुलिस बेटी को खोजने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रही है। अभिलाषा ने बताया कि वह पहले ही चार हजार रुपये ‘खर्चा पानी’ के नाम पर दे चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

शिवपुर थाना क्षेत्र के दनियालपुर की रहने वाली अभिलाषा पाल की 17 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 11 की छात्रा है, 12 अप्रैल 2024 को किसी काम से घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले खुद तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो शिवपुर थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में केस दर्ज करने से इनकार कर दिया और काफी मशक्कत के बाद 10 दिन बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

vns

महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन

महीनों तक पुलिस की निष्क्रियता के चलते अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन समेत अन्य महिला संगठनों ने अगस्त 2024 में धरना प्रदर्शन कर मामले को उठाया। इसके बाद एडीसीपी टी सरवन ने जांच के आदेश दिए, लेकिन पुलिस छात्रा का कोई पता नहीं लगा पाई।

अपर पुलिस आयुक्त ने दिया भरोसा

मंगलवार को प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा के नेतृत्व में कई महिलाओं ने पीड़िता के साथ अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और बेटी की बरामदगी की मांग की। इस पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले में ठोस कदम उठाने की बात कही।