DM की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में सैनिक बन्धुओं की हुई बैठक
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को जिला राइफल क्लब सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा आयोजित सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। अध्यक्षता करते हुए कहा कि सैनिक बन्धुओं से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाया जाये।
समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा पिछली बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली।
बैठक के दौरान सैनिक बन्धुओं द्वारा 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसे आईजीआरएस पर दर्ज कराने का निर्देश दिया तथा आश्वस्त किया कि जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं, उनके अलावा अन्य शिकायतों हेतु प्रशासनिक स्तर पर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीसीपी ममता रानी सहित सेवानिवृत्त सैनिक बन्धु उपस्थित रहे।