घर में घुसकर महिला व उसके परिजनों से की हाथापाई, एक नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। घर में घुसकर महिला सहित परिजनों की पिटाई करने वालों के खिलाफ लंका थाने की पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है। 

प्रकरण के मुताबिक, शांतिपुरम कॉलोनी रमना में निधि यादव के घर के बाहर रविवार दोपहर को तीन महिला जाकर किराए पर रूम के बारे में पूछने लगी। निधि को बुलाकर गेट खोलने के लिए तीनों कहने लगी। निधि ने उनको किराए पर रूम नहीं देने का हवाला देते हुए मना कर दिया और वह घर के भीतर चली गई. कुछ ही देर बाद महिलाओं ने दोबारा आवाज देकर गेट खोलने को कहा। 

निधि के गेट पर जाते ही 50 से 60 की संख्या में व्यक्ति गेट पर पहले से मौजूद थे। सभी गाली गलौज देते हुए दीवार तथा गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे। इतना देखकर निधि घर में भाग गई। उसके बाद व्यक्तियों ने दीवार फनकर कुछ नशीली पदार्थ जैसे गैस का छिड़काव किया। साथ ही दीवार और छत के रास्ते से नीचे घर में जाकर बाहर का गेट धारदार औजार लोहे की पाइप से तोड़ा। उसके बाद आगे का अंदर से तोड़कर सभी व्यक्ति घर के अंदर घुस गए।

आरोपियों ने निधि उनके भाई उनकी मां और बच्चों की पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। गाड़ी मंगा कर पूरा सामान उनके घर का गाड़ी पर लाद दिया और दोबारा नहीं आने के लिए धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में  निर्भय यादव सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।