बीएचयू से रिटायर्ड कर्मचारी का 16 लाख रुपए गबन करने के मामले में केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

 
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के रिटायर्ड कर्मचारी पंचानन तिवारी की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर लंका थाने में धोखाधड़ी कुट रचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। 

चंदन नगर करौदी के रहने वाले पंचानंद तिवारी वर्ष 2005 में सेवानिवृत हुए थे। बीएचयू परिसर में स्थित मालवीयनगर  डाकघर में  अलग-अलग प्लान में 12 लाख रुपए जमा किए थे। जमा पैसे का समय पूरा होने पर 16 लाख 12 हजार 720 का भुगतान पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जाना था। पैसे का समय पूरा होने पर पोस्ट ऑफिस के लिपिक से पूछने पर उसने बताया कि पैसा खाते में आपका ट्रांसफर हो गया। कर्मचारियों द्वारा कोई उचित जवाब नहीं मिलने पर जन सूचना अधिकार के द्वारा पैसे की जानकारी मांगने पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पुराने रिकॉर्ड समाप्त हो गए हैं। 

पंचानन तिवारी का आरोप है कि उनका पूरा कागज लेखा-जोखा श्रीवास्तव जी लिपिक देखते थे। श्रीवास्तव ने बिना बताए उनके खाते को भी बंद कर दिया। पंचानन तिवारी कुछ दिन  स्वास्थ्य खराब होने के कारण डाकघर नहीं जा पाए थे। पंचानन तिवारी का आरोप है कि तत्कालीन पोस्ट मास्टर लिपिक और अभिकर्ता की मिली भगत से उनके पैसे का गबन कर लिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।