मिर्जामुराद में सीवर से पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jul 4, 2024, 18:34 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में बुधवार की दोपहर सीवर से पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गये। वही एक पक्ष ने चाकू से हथेली वार कर दूसरे को घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस गुरुवार को दोनों पक्ष से 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिहड़ा गांव निवासी सियाराम यादव के सीवर से पानी बहकर श्यामलाल यादव के तरफ जा रहा था। जिसे लेकर श्यामलाल पानी बहाने के लिए मना कर रहे थे तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व चाकू से मारपीट हो गया। जिसमें सियाराम यादव का चाकू से हथेली कट गया।
मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की देर रात सियाराम के तहरीर पर धारा 191, 118 व 352 के तहत श्यामलाल, अजय, प्रकाश यादव, मुलायम, रिंकू, अमित व पप्पू यादव के खिलाफ व श्यामलाल यादव के तहरीर पर धारा 115, 352 व 351 के तहत सियाराम, कमलेश, अर्जुन व अमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल हेतु भेज दिया।