वाराणसी: मेयर ने किया भेलूपुर जोन के लगभग दो करोड़ के परियोजनाओं का शिलान्यास,
वाराणसी। नगर के भेलूपुर जॉन के विभिन्न मार्गो के लिए आवंटित लगभग दो करोड़ के लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 19 के तुलसीपुर में मोतीझील के सामने पुरानी बस्ती की गलियों में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 28 हजार है।
भेलूपुर जोन के अंतर्गत नया सीमा विस्तार मूडैला बाजार में मूडैला गांव तथा लखनपुर जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, उसकी लागत 24 लाख 41 हजार है। और नया सेवा विस्तार में नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग से नाथूपुर डगरा तक सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 10 लाख 92 हजार है। इसके साथ ही जोन के ही नया विस्तारित क्षेत्र में डाफी में अशोकपुरम कॉलोनी में सी०सी० रोड का अखिलेश उपाध्याय के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 11 लाख 84 हजार है।
भेलूपुर जोन के अंतर्गत नया सीमा विस्तार में छित्तूपुर शिवजी मंदिर से राजनाथ पटेल एवं डॉ सुनील गुप्ता के मकान होते हुए भवानी सिंह के मकान तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 30 लाख 94 हजार है। इसके साथ ही वैष्णो नगर कॉलोनी में लक्ष्मी वाटिका से मधुकांत पांडेय के मकान तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 21 लाख 97 हजार है। इसी क्रम में भेलूपुर जोन के ही प्रधान कटरा से शिव कुमार पटेल के मकान से होते हुए स्वर्गीय सी० राम के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 23 लाख 82 हजार है।, शिवाजी नगर सामने घाट में प्रधान कटरा से शिव कुमार पटेल के घर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 23 लाख 82 हजार है।
इसके अलावा वार्ड संख्या 9 सरायसुर्जन में जानकी नगर कॉलोनी में ले नंबर 5 के सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 24 लाख 70 हजार है।
शिलान्यास के दौरान कौशल्या बिंद, पार्षद राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, पुन्नूलाल बिंद के साथ क्षेत्रीय प्रधान, मंडल के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
देखे फोटो