वाराणसी : ONGC फाउंडेशन ने किया माधव शिक्षा संस्कार केंद्र का शुभारंभ, बच्चों को शिक्षा के साथ सिखाया जाएगा संस्कार
वाराणसी। सीएसआर ईकाई ओएनजीसी फाउंडेशन ने वाराणसी के सेवापुरी, पिंडरा और चोलापुर ब्लॉक में गरीब और शैक्षिणक रूप से वंचित बच्चों के लिए 30 शिक्षण केंद्र विकसित किये। इसी क्रम में ‘माधव शिक्षा संस्कार केंद्र’ का शुभारंभ गुरुवार को किया गया।
केंद्र का उद्घाटन राज्य मंत्री, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और श्रम और रोजगार रामेश्वर तेली, आरएसएस राष्ट्रीय संयोजक-पर्यावरण राकेश जैन ने दीनदयाल हस्तकला संकुल व्यापार केंद्र व संग्रहालय, बड़ालालपुर में दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर रितिका शर्मा ने बताया कि माधव शिक्षा संस्थान बच्चों के लिए कार्य करती है। हमारे द्वारा 30 शिक्षण संस्थान खोला जा रहा है, जो न केवल बच्चों को शिक्षा देगी बल्कि उन्हें संस्कार भी सिखाएगी।
VIDEO-
उन्होंने आगे कहा कि इस केंद्र के जरिए बच्चों को न केवल बेसिक शिक्षा दी जाए, बल्कि उनको संस्कार भी दी जाए जिससे उन्हें अपनी जिंदगी कैसे जीनी है यह भी सिखाया जा सके।