वाराणसी : विधायक ने फीता काटकर ई बाइक शोरूम का किया उद्घाटन

राजातालाब स्थित ई बाइक शोरूम का सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने शुक्रवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैटरी चलित बाइक के खरीदारों को विधायक ने अपने हाथों से उपहार के साथ में चाभी सौंपा।
 

वाराणसी। राजातालाब स्थित ई बाइक शोरूम का सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने शुक्रवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैटरी चलित बाइक के खरीदारों को विधायक ने अपने हाथों से उपहार के साथ में चाभी सौंपा।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शोरूम ओनर सतीश कुमार सिंह, अनिल कुमार पटेल, सुरेंद्र यादव, रामू पाल, अश्वनी प्रजापति ,रवि शंकर सूरज प्रजापति ने मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

सेवापुरी विधायक ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अब ज्यादातर लोग बैटरी चलित बाइक से चलना पसंद कर रहे हैं। जिसका कीमत भी कम है और खर्च भी कम है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्वाय कंपनी के आर एम दीपक सिंह, ए एस एम अवधेश मिश्रा, मनीष सिंह, मोतीलाल वर्मा, नंदू गुप्ता, विजय कुमार पटेल, सुनील उर्फ सोनू यादव, बबलू पटेल, संजय यादव, रामसुंदर मौर्य, रामप्रसाद, महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

देखें तस्वीरें