वाराणसी : देव एक्सेल फाउंडेशन ने गरीब बच्चों में वितरित किया शहद और च्यवनप्राश, खुला निशुल्क शिक्षा केंद्र

देश के सभी वर्गो के सभी लोगों को शिक्षित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्देश्य के क्रम में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा वाराणसी के की संस्थाओं ने उठाया है। इसी क्रम में रामापुरा स्थित भवन में आशा ट्रस्ट और देव एक्सेल फाउंडेशन पूर्वांचल विकास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा केंद्र का उद्घाटन समाज सेवी बल्लभचार्य ने किया।
 

वाराणसी। देश के सभी वर्गो के सभी लोगों को शिक्षित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्देश्य के क्रम में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा वाराणसी के की संस्थाओं ने उठाया है। इसी क्रम में रामापुरा स्थित भवन में आशा ट्रस्ट और देव एक्सेल फाउंडेशन पूर्वांचल विकास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा केंद्र का उद्घाटन समाज सेवी बल्लभचार्य ने किया।

इस अवसर पर देव एक्सेल फाउंडेशन के डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने स्वस्थ रहने के लिए डाबर चव्यनप्राश और शहद के साथ कापी पेंसिल, सेनिटाइजर और ब्रश का वितरण किया। 

इस दौरान समाज सेविका हुमा बानो, डाक्टर गुफरान जावेद व अन्य लोग उपस्थित थे।

<a href=https://vimeo.com/649549966?autoplay=1&muted=1><img src=http://i.vimeocdn.com/video/1309165439-c481c0cb74c03f31d72e9164737e4a8878d9a2dcc244a02d8_640 alt=""><span><div class="play-button"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">