वाराणसी शहर दक्षिणी में सपा का ‘PDA प्रहरी’ अभियान, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को विशेष कैंप

वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की ओर से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ‘PDA प्रहरी’ अभियान के तहत विशेष कैंप लगाए जाने की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के उन नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना है, जिनका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हो पाया है या किसी कारणवश छूट गया है।
 

वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की ओर से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ‘PDA प्रहरी’ अभियान के तहत विशेष कैंप लगाए जाने की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के उन नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना है, जिनका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हो पाया है या किसी कारणवश छूट गया है।

आदमपुरा में लगाया गया PDA प्रहरी कैंप
समाजवादी पार्टी के नेता रमाकान्त जयसवाल ने बताया कि यह कैंप शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदमपुरा इलाके में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के PDA कार्यकर्ता लगातार लोगों से संपर्क कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

11 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा अभियान
जानकारी के अनुसार यह विशेष कैंप 11 जनवरी 2026, रविवार से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। कैंप प्रतिदिन सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ जिन लोगों के नाम में सुधार या स्थानांतरण की आवश्यकता है, उनके लिए भी आवेदन कराया जाएगा।

पालीकोठी में तय किया गया कैंप स्थल
वोटर लिस्ट से संबंधित इस अभियान के लिए नेशनल गर्ल्स हाई स्कूल के सामने, पालीकोठी को कैंप स्थल बनाया गया है। यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर ही लोगों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरवाने में सहयोग करेंगे।

दस्तावेज़ संबंधी जानकारी के लिए संपर्क
कैंप में आने से पहले या दस्तावेजों की जानकारी के लिए नागरिक 9628550551 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। पार्टी की ओर से बताया गया है कि आधार कार्ड, पहचान पत्र और पते से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी फोन पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

कई सपा नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनमें राजू यादव, विष्णु विश्वकर्मा, अनिल सोनी, इरशाद अहमद, समीम अंसारी, अजहर मास्टर और गुड्डू शामिल रहे। सभी ने मिलकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की।

समाजवादी पार्टी का यह PDA प्रहरी अभियान क्षेत्र में लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में नए मतदाता आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।