भागवत महाविद्यालय में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन, यज्ञ स्थल से अस्सी घाट तक निकली जल यात्रा
अस्सी नगवा स्थित श्री भागवत महाविद्यालय में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया। सोमवार को भागवत महाविद्यालय व यज्ञ स्थल से अस्सी घाट तक जल यात्रा निकाली गई। इस जल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर अस्सी घाट पहुंची और वहां से मां गंगा का जल कलश में भरकर जयघोष करते हुए चल रही थी।
वाराणसी। अस्सी नगवा स्थित श्री भागवत महाविद्यालय में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया। सोमवार को भागवत महाविद्यालय व यज्ञ स्थल से अस्सी घाट तक जल यात्रा निकाली गई। इस जल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर अस्सी घाट पहुंची और वहां से मां गंगा का जल कलश में भरकर जयघोष करते हुए चल रही थी।
इस दौरान डमरु दल भी आगे-आगे डमरु बजाता हुआ चल रहा था। श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ 21 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। आज कलश यात्रा शाम को वेद परायण और 22 मार्च से पंचांग पूजन विधि पूजन व कथा का शुभारंभ होगा।
इसी क्रम में शुक्रवार 25 मार्च को हवन पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। काशी पीठ भोग सेन मंदिर के पुजारी उन्होंने बताया कि आज जल यात्रा निकाला गया है उन्होंने कहा कि अस्सी घाट पर आज जल लेकर जा रहे हैं जिसके बाद पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज से ही पठात्मक व हवनात्यक यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। जो 25 मार्च तक चलेगा।
कथावाचक ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि सभी लोगों के हित के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। भारत अभी कोरोना से उभरा हैं। प्रभु कृपा से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। आज इसी क्रम में महिलाएं व पुरुष अस्सी घाट पर आकर जल भरकर कथा स्थल तक गई और शाम को कथा प्रारंभ होगी।