भैरव तालाब में कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर किया रथयात्रा मेले का शुभारंभ

वाराणसी। रोहनिया के राजातालाब, भैरव तालाब में आयोजित दो दिवसीय रथयात्रा मेला का शुभारंभ कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया। दो दिवसीय भैरवतालाब रथयात्रा मेले के प्रथम दिन राजातालाब के रानी बाजार स्थित किले से काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा जी का दर्शन पूजन करने के बाद भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर रथयात्रा मेले का शुभारंभ होता है। 

 

वाराणसी। रोहनिया के राजातालाब, भैरव तालाब में आयोजित दो दिवसीय रथयात्रा मेला का शुभारंभ कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचकर किया। दो दिवसीय भैरवतालाब रथयात्रा मेले के प्रथम दिन राजातालाब के रानी बाजार स्थित किले से काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा जी का दर्शन पूजन करने के बाद भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर रथयात्रा मेले का शुभारंभ होता है। 

भैरव तालाब मेला स्थल पर पहुंचकर कुंवर अनंत नारायण सिंह द्वारा वहां उपस्थित पुरोहित ब्रह्मणों को दक्षिणा देकर विदा करने की परंपरा रही है। इस दौरान ग्रामीण विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों और झूले का लुफ्त उठाने पहुंचने लगे। मेले में आसपास के इलाकों से भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं। 

महाराज बलवंत सिंह कॉलेज परिसर से रथ को खींचते हुए राजातालाब, कचनार, बीरभानपुर, ओदार से होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला स्थल पर पहुंचा, जहां पर मेले में आए हुए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया। वहीं इस बार रथ के साथ साथ भैरव तालाब तक कुवंर अनंत नारायण सिंह के न आने से ग्रामीण मायूस भी दिखे।

मेले में सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालेंटियर और राजातालाब, रोहनिया, जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाला। प्रथम दिन मेले में एलआईयू सब इंस्पेक्टर गुल फिशा खां, इंस्पेक्टर दिलीप यादव व फायर ब्रिगेड और पीएसी के जवान भी तैनात रहे।