सिलाई कटाई, मोबाइल सर्विसिंग, अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती बनाने जैसे कई स्किल सिखाएगा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जानिए कैसे करना है आवेदन 

उ.प्र खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष के लोगों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें अनुसूचित जाति के 100 और सामान्य वर्ग के 25 लोगों को अलग-अलग उद्योगों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
 

वाराणसी। उ.प्र खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष के लोगों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें अनुसूचित जाति के 100 और सामान्य वर्ग के 25 लोगों को अलग-अलग उद्योगों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि कौशल सुधार योजनान्तर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई कटाई, मोबाइल मरम्मत, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, फल प्रशोधन व खाद्य प्रसंस्करण, अगरबत्ती, मोमबत्ती, चाक मेकिंग, माटीकला शिल्पकारी, धूपबत्ती, सौर ऊर्जा आदि में उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक युवक व युवतियां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित आवेदन 20 मई तक जमा कर सकते है। 

इस संबंध में और जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो.नं0 9580503155/ 9264916036 पर सम्पर्क कर सकते है।

<a href=https://vimeo.com/649549966?autoplay=1&muted=1><img src=http://i.vimeocdn.com/video/1309165439-c481c0cb74c03f31d72e9164737e4a8878d9a2dcc244a02d8_640 alt=""><span><div class="play-button"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">