महिला सुरक्षा कार्यक्रम में आईपीएस आरती सिंह ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व उसमें सफल के बताए गुर 

काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में महिला उत्पीड़न व महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी इंटेलिजेंस आरती सिंह (आईपीएस) रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व उसमें सफल होने से संबंधित गुर भी बताए। 
 

वाराणसी। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में महिला उत्पीड़न व महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी इंटेलिजेंस आरती सिंह (आईपीएस) रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व उसमें सफल होने से संबंधित गुर भी बताए।

 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न और सरकार व प्रशासन ने उसके निवारण से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। उसके छात्रों व शिक्षकों ने प्रश्न पूछने का कार्यक्रम शुरू हुआ जो कि लगभग 40 मिनट तक लगातार चलता रहा। 


छात्रों द्वारा आईपीएस की कार्यशैली और जनता व पुलिस के बीच संवाद से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गए। जिसका उत्तर मुख्य अतिथि ने पूरे धैर्य व सरलता के साथ देते हुए छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया।
 
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ गौरव सिन्हा, काशी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ आशुतोष मिश्र, उपनिदेशक डॉ एके यादव, श्रीमती अर्चना, निष्ठा साहू एवं समस्त विभाग अध्यक्ष शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।