IIT BHU और यूनिवर्सिटी आफ इलेक्ट्रो-कम्युनिकेशंस, टोक्यो करेंगे शिक्षा प्रणाली का आदान-प्रदान, हुआ समाझौता
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो-कम्युनिकेशंस (यूईसी) के बीच शिक्षा का विभिन्न पहलुओं का आदान-प्रदान होगा। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है। इसके तहत दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक-प्रशासनिक कर्मचारियों का, छात्रों का, शैक्षणिक सूचनाओं और प्रकाशनों का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का संचालन, संगोष्ठी और अन्य गतिविधियों की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस मौके पर आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने दुनिया भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग स्थापित करने के लिए संस्थान की ओर से की गई पहल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच मजबूत शैक्षणिक सहयोग से न सिर्फ छात्रों, शिक्षकों बल्कि, दोनों देश के आमजन के लिए भी फायदेमंद होगा। शैक्षणिक मामलों के डीन प्रो. एसबी द्विवेदी ने संस्थान के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को प्रस्तुत किया। डा. संजय सिंह ने क्वांटम कंप्यूटिंग और प्रौद्योगीकी को लेकर हाल में की गई पहलों को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. वतनबे शिनिची ने यूईसी के इतिहास, पृष्ठभूमि और अनुसंधान गतिविधियों पर एक संक्षिप्त परिचय देते हुए लेजर और क्वांटम ऑप्टिक्स, सामग्री विज्ञान, क्वांटम प्रौद्योगिकी, नैनो रोबोटिक्स, संचार और सूचना विज्ञान के क्षेत्रों में यूईसी की मजबूत ताकत और पृष्ठभूमि करे बारे में बताया।
हस्ताक्षर के बाद के आईआईटी बीएचयू फिजिक्स विभाग के प्रो राकेश कुमार सिंह और यूईसी के प्रो योको मियामोतो अकादमिक सहयोग में दोनों संस्थानों के अधिक संकायों को शामिल करने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान आईआईटी बीएचयू की तरफ से फैकल्टी अफेयर्स से प्रो. रजनीश त्यागी, सेंटर फार क्वांटम कंप्यूटिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि डा. संजय सिंह, यूईसी टोक्यो से प्रो. तानो शुनिची, शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय रणनीति बोर्ड के सदस्य निदेशक प्रो. अबे कोहजी, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. वतनबे शिनिची, समन्वय संकाय इंजीनियरिंग विज्ञान विभाग से प्रो. योको मियामोतो और उन्नत विज्ञान संस्थान केनिदेशक प्रो. मिनोशिमा कोरू मौजूद रहे।