छत्रपति शाहू महाराज की जयन्ती पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप, 230 लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप

बरनवाल सेवा सदन बड़ी पियरी में रविवार को बरनवाल सेवा समिति, बरनवाल महिला समिति व बरनवाल नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शाहू महाराज जी के जयन्ती पर निःशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के चिकित्सकों ने 230 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व 70 अस्वस्थ लोगों को निशुल्क दवा वितरित किया। 
 

वाराणसी। बरनवाल सेवा सदन बड़ी पियरी में रविवार को बरनवाल सेवा समिति, बरनवाल महिला समिति व बरनवाल नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शाहू महाराज जी के जयन्ती पर निःशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के चिकित्सकों ने 230 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व 70 अस्वस्थ लोगों को निशुल्क दवा वितरित किया। 

इस कार्यक्रम में 130 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ और 82 जरुरतमंदों को चश्मा का वितरण हुआ। 15 लोगों ने कबीरचौरा राजकीय चिकित्सालय के रक्त बैंक में  रक्तदान किया। जिसमें रवि प्रकाश बरनवाल ने 57वां रक्तदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहन लाल बरनवाल ने सभी का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल, मुख्य अतिथि व महामंत्री रवीन्द्र बरनवाल विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने समाज द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किए व उपस्थित डॉक्टरों शिवकुमार, प्रशान्त, राहुल, ब्रजेश, शेखर, ए.के. बरनवाल, केए.शर्मा, सौम्या त्रिपाठी, सुमन व नमिता बरनवाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शिवाजी बरनवाल ने किया व मंच का संचालन अरुण बरनवाल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशिमा बरनवाल,अंजू,सुषमा कौशिक, वन्दना बरनवाल,सुषमा, नीलू, सौरभ बरनवाल,अनुराग बरनवाल, शीतल,रवि प्रकाश, शरद,डॉक्टर नन्दलाल,छेदीलाल, शशिकांत आर्य,शिवाकांत आर्य, रमेश बरनवाल,राजेन्द्र,अशोक, मनोज,विनोद,डॉक्टर ए.के.कौशिक,डॉक्टर विनोद कौशिक आदि ने सहयोग किया।