डॉ. प्रांजल चंद्रा ने जीता 2022 का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 

आईआईटी बीएचयू के डॉ. प्रांजल चंद्रा ने इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट (आईएससीबी) द्वारा दिए जाने वाला जैविक विज्ञान युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2022 अपने नाम किया है।
 

बीएचयू :  आईआईटी बीएचयू के डॉ. प्रांजल चंद्रा ने इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट (आईएससीबी) द्वारा दिए जाने वाला जैविक विज्ञान युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2022 अपने नाम किया है। 

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास में काम करने वाले 100 वैज्ञानिकों में से कई स्तरों स्क्रीनिंग कर विजेता के नाम का चयन किया गया, जिसकी घोषणा 27वें आईएससीबी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र में हुई। 

बीएचयू जैव रासायनिक अभियांत्रिकी स्कूल के सहायक आचार्य डॉ चंद्रा को  स्वतंत्र शोधकर्ता के रूप में उनके उत्कृष्ट शोधों के लिए पुरस्कृत किया गया। 

य़ह पुरस्कार जैव चिकित्सा और नैदानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले युवा वैज्ञानिकों इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्स एंड बायोलॉजिस्ट द्वारा दिया जाता है। 

कार्यक्रम का आयोजन 16 से 19 नवंबर तक बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची में किया गया। इस दौरान बोस इंस्टीट्यूट कोलकाता निदेशक प्रो. उदय बंद्योपाध्याय, भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के अध्यक्ष  प्रो. इंद्रनील मन्ना और बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. पी.एम. चौहान, आईएससीबी के महासचिव उपस्थित रहे।