घर से लापता हुई युवती को पुलिस ने कानपुर देहात से किया बरामद

 


-कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र में युवक के घर शादी कर रह रही थी युवती

मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 28 अक्टूबर को घर से गायब होने पर युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर बेटी का पता लगाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 05 नवम्बर को गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से युवती की खोजबीन में जुटी हुई थी। शुक्रवार को एसआई कोमल सिंह यादव की संयुक्त टीम ने युवती को कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक युवक के घर से बरामद कर लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से भाग आई है और शादी करके यहां रह रही है। एसआई कोमल सिंह यादव व उनकी टीम ने शनिवार को युवती व उसके साथ शादी करने वाले युवक को लेकर ड्रमंडगंज थाने पहुंचे। सूचना मिलने पर युवती के माता-पिता भी थाने पहुंच गए, जहां युवती ने युवक के साथ शादी कर उसके घर रहने की बात कही। युवती ने कोर्ट मैरेज सर्टिफिकेट भी पुलिस को दिखाया। इस संबंध में सीओ लालगंज परमानंद कुशवाहा ने बताया कि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र निवासी गायब युवती को कानपुर देहात से बरामद किया गया है। युवती शादी कर युवक के घर पर रह रही थी। युवती एवं युवक ने कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर