देशी व विदेशी शराब से ज्यादा खतरनाक है कोरेक्स कफ सिरप : प्रवीण आनंद
सहरसा,01 नवंबर (हि.स.)। जिले के सत्तर कटैया प्रखंड स्थित पटोरी में एक नाबालिग लड़के ने एक महिला की हत्या कर दी थी। उक्त नाबालिक लड़का कोरेक्स कफ सिरप के नशे में धुत रहने की बात बतायी गई है।
बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन नशाबंदी कानून बेअसर साबित हो रही है। जिस कारण आए दिन नाबालिक बच्चे भयंकर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं।पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने कहा कि युवा वर्ग दारू शराब नहीं पीता है। बल्कि कोरेक्स टेबलेट कैप्सूल और सुलेशन जैसे पदार्थों का सेवन करने का आदी बनते जा रहा है। दारू शराब की तरह कोरेक्स भी बाहर से आता है और सरकारी तंत्र की मदद से खुलेआम बिक्री होती है।ऐसे में युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। नशा सेवन से उनकी उम्र भी घटती जा रही है बताया जाता है कि ऐसे में 10 से 15 वर्षों में 90 प्रतिशत युवाओं की मौत हो जाएगी।कोरेक्स टेबलेट कैप्सूल और सुलेशन के सेवन करने से ब्रेन काम करना बंद कर देता है। जिस कारण कोई भी घटना आसानी कर देता है। नहीं तो यह छोटा सा बच्चा हत्या कैसे कर सकता है।
नशे की आदत के कारण उसका स्वभाव भी चिड़चिड़ा होता जा रहा है।उन्होंने बताया कि बच्चा बूढ़ा सब तामसी स्वभाव का होते जा रहा है।माता-पिता भी बच्चों के इस आदत से परेशान हैं।लेकिनइस विषय पर शासन प्रशासन चुप है। समाज भी एक जुट नहीं है ।इस विषय पर सामाजिक जागरूकता को लेकर एक आवश्यक बैठक रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय