चौबेपुर : धूमधाम से मना डॅा हरमन माइनर का जन्मदिवस, टीचरों ने दी श्रद्धांजलि

हरमन माइनर स्कूल डुबकिया में बुधवार को डॅा हरमन माइनर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। डॉ हरमन माइनर की प्रतिमा पर सभी अध्यापकों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किया। 
 

वाराणसी। हरमन माइनर स्कूल डुबकिया में बुधवार को डॅा हरमन माइनर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। डॉ हरमन माइनर की प्रतिमा पर सभी अध्यापकों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किया। 

कार्यक्रम का संचालन शालिनी तिवारी ने किया और अरुण कुमार मिश्रा व सरिता पाण्डेय ने डॉ हरमन माइनर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद गौड़ ने किया। 

बता दें कि, डॉ हरमन माइनर का जन्म 23 जून 1919 को आस्ट्रिया में हुआ था। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बेसहारा हो चुके बच्चों के लिए डाॅ हरमन माइनर ने एसओएस बालग्राम की शुरुआत की जो आज 132 देशों में जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्यरत है।