आराजी लाइन ब्लॉक : ग्राम पंचायत सदस्य के खाली पदों के निर्वाचन के लिये उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड मुख्यालय पर सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र चौरसिया की देख रेख में बुधवार को सुबह 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिये उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
बता दें कि भदरासी गांव के वार्ड नं 4 और 5 , कुंडरिया में वार्ड नं 12, हरसोस में वार्ड नं 14, बहेड़वा में वार्ड नं 11, कोरउत में वार्ड नं 2 तथा 7, जंसा में वार्ड नं 5, महमूदपुर में वार्ड नं 9, शाहावाबाद मे वार्ड नं 7, गजापुर में वार्ड नं 4, मनियारीपुर मे वार्ड नं 4 सहित 10 ग्राम पंचायत में कुल 12 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पद शेष है।
बुधवार को आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को उप चुनाव के लिये महमूदपुर, जंसा, हरसोस, मनियारीपुर, शहावाबाद, कोरउत सहित कुल 6 ग्राम पंचायतों में 7 वार्ड के लिये उम्मीदवारों ने नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल ने बताया कि 20 जुलाई को नामांकन, 21 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच, 22 जुलाई को उम्मीदवारी पर्चा वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन, 4 अगस्त को मतदान तथा 5 अगस्त को मतगणना होगा।