नमो घाट पर 95 बटालियन CRPF और गोवर्धन पूजा समिति ने मिलकर किया योगाभ्यास, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर जुटे 400 से अधिक योग साधक

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत बुधवार की सुबह नमो घाट पर आयोजित योग सत्र में 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों, गोवर्धन पूजा समिति के पदाधिकारियों, नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बारिश के बावजूद करीब 400 से अधिक लोगों ने योग अभ्यास किया।
 

वाराणसी। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत बुधवार की सुबह नमो घाट पर आयोजित योग सत्र में 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों, गोवर्धन पूजा समिति के पदाधिकारियों, नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बारिश के बावजूद करीब 400 से अधिक लोगों ने योग अभ्यास किया।

योग अभ्यास भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को योग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। योगाचार्य अभय स्वाभिमानी और सुशील गुप्ता ने भ्रामरी प्राणायाम और अनुलोम-विलोम के लाभों की जानकारी देकर लोगों को दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में गोवर्धन पूजा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव (गप्पू), महामंत्री पारस यादव (पप्पू) ने 95 बटालियन के कमांडेंट आर.एस. बाला पुरकर, सेकंड इन कमांडेंट राजेश कुमार, आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह शेखावत, नवनीत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट पंकज कुमार और शिवमोहन दीक्षित, निरीक्षक प्रिंस सिंह, एसएम परमेंद्र प्रसाद और प्रवीण सिंह को केसरिया अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात कमांडेंट आर.एस. बाला पुरकर ने गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा योगाचार्यगण को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ की ओर से सभी योग साधकों को योगा टी-शर्ट भी सप्रेम भेंट की गई। गर्मी को देखते हुए माई एंथम फाउंडेशन स्वस्थ बनारस  के अनुराग द्विवेदी द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए ठंडा पानी और बिस्किट की व्यवस्था की गई। 

सामूहिक योगाभ्यास में सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के साथ-साथ सीताराम यादव, रमेश गुप्ता, विनोद यादव, संतलाल मौर्य, राजकुमार यादव और महिला प्रतिभागियों में दिपमाला, रितु केसरी, कंचन अग्रहरि, तपस्या, पल्लवी यादव, आरती केसरी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट बाला पुरकर ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।