कल शाम बरेका में जलेगा 75 फीट ऊंचा रावण, मुस्लिम कारीगर अंतिम चरण की तैयारी में लगे
वाराणसी। जनपद में असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार विजयादशमी पर रावण दहन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वाराणसी के बरेका में दशहरे के दिन दहन होने वाले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण करने में मंडुवाडीह के मुस्लिम कारीगर अंतिम चरण की तैयारी में लगे हैं। रावण दहन से पहले यहां बाल कलाकारों द्वारा मोनो एक्टिंग से रामलीला भी होगा।
पुतला तैयार करने वाले मंडुवाडीह के मुस्लिम कारीगर शमसाद खान ने बताया कि यह उनकी तीसरी पीढ़ी है, जो रावण के पुतले को तैयार कर रही हैं। जिसको तैयार करने में 4 महिला, 8 पुरुष इसको तैयार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसको तैयार करने में 2 माह का समय लगा हैं। इस वर्ष रावण की ऊंचाई 75 फीट, कुंभकर्ण 70 फीट और मेघनाथ 65 फीट का बनाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कल 7 बजे रावण का दहन बरेका के खेल मैदान में होगा जिसकी तैयारी चल रही हैं।
मंडुआडीह निवासी कारीगर शिवनाथ बताते हैं कि यहां पर बनारस का सबसे बड़ा रावण का पुतला तैयार किया हैं। इसको तैयार करने में सुबह से ही वह अन्य कारीगरों के साथ मिलकर पुतलों के निर्माण कार्य में लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि कारीगरों को रावण और अन्य पुतलों के निर्माण के लिए कारीगर को 20 हजार की राशि दी जा रही है। इस बार बनारस में विजयादशमी के दिन जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा।
आयोजन के निदेशक एस. डी. सिंह ने बताया कि यह भारत की पहली ऐसी रामलीला है जो मोनो एक्टिंग द्वारा किया जाता हैं। इसमें कुछ 53 छात्र एवं 23 छात्राएं लीला का मंचन करेंगे। जिसमें तीन मुस्लिम छात्र मुख्य भुमिका में रहेंगे। इस लीला के मंचन के लिए बच्चों का रिहर्सल 2 माह पहले से शुरू हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि इस रावण दहन कार्यक्रम में लाखों की संख्या में काशीवासियों की भीड़ देखने को मिलती हैं। इस वर्ष भी लगभग 1 घंटे तक आतिशबाजी की जायेगी।
रावण दहन कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ सुरक्षा के लिए भी बैरिकेडिंग की जा रही है। वहीं, सुरक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। लोगों के प्रवेश के लिए एक मुख्य द्वारा बनाया गया है।