कैंट स्टेशन पर लगेंगी 6 हाईमास्ट लाइटें, सितंबर तक काम होगा पूरा 

कैंट रेलवे स्टेशन पर 6 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। निर्माण निगम (उत्तर प्रदेश) की ओर से इसका काम कराया जाएगा। सितंबर 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर 6 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। निर्माण निगम (उत्तर प्रदेश) की ओर से इसका काम कराया जाएगा। सितंबर 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

तीन लाइटें द्वितीय प्रवेश द्वार, एक तृतीय प्रवेश द्वार और 1-1 को सिक लाइन एवं लोहता वाशिंग लाइन की तरफ लगाया जाएगा। स्टेशन परिसर में कई जगहों पर अंधेरा रहता है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर हाईमास्ट लाइटें लगवाई जा रही हैं।