बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले 6 कारतूस, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, की छानबीन 

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 6 कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। यह कारतूस यात्री के हैंड बैग में रखे थे। मामले की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तत्काल यात्री को रोककर पूछताछ शुरू की गई।
 

वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 6 कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। यह कारतूस यात्री के हैंड बैग में रखे थे। मामले की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तत्काल यात्री को रोककर पूछताछ शुरू की गई।

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के निवासी सुशील कुमार पांडेय पुत्र रामफल पांडेय मुंबई जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। निर्धारित प्रक्रिया के तहत जब उनका सामान सुरक्षा जांच से गुजरा, तो स्कैनिंग के दौरान हैंड बैग में 6 कारतूस दिखाई दिए। इस पर सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को तुरंत रोक लिया और मामले की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन व स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री से पूछताछ की। पूछताछ में यात्री ने बताया कि कारतूस अनजाने में बैग में रह गए थे और उनका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। पुलिस ने कारतूस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बड़ागांव थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है। यात्री के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। साथ ही कारतूस की वैधता और उनके स्रोत की भी जांच की जा रही है।