कारसेवक गौरीशंकर चौधरी मार्ग से काशी के 56 विद्वान अयोध्या के लिए रवाना, प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

 

वाराणसी। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कराने काशी के मूर्धन्य विद्वानों का 56 सदस्यीय दल दो बसों के से सोमवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सभी विद्वानों में अपार उत्साह रहा। सभी लोग अपने को धन्य मान रहे थे कि उन्हें इस ऐतिहासिक उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। 

विद्वानों का कहा है कि यह हम सबके जीवन का सौभाग्य है कि हम भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भगवान शंकर की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हुए कार सेवा में बलिदान हुए कार सेवक गौरी शंकर चौधरी मार्ग से मंगल कामना के साथ विधि विधान से पूजन कराने जा रहे हैं।

विद्वानों का अभिनंदन विश्व हिंदू परिषद, धर्म जागरण न्यास, सिद्ध पीठ नरसिंह मठ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, विजय चौधरी, विशाल सिंह, राजेश सिंह, राजेश पांडे ,विपुल गुजराती, परशुराम उपाध्याय, श्यामसुंदर सिंह, कामेश्वर नाथ पाठक, दिनेश भारद्वाज, राष्ट्रवादी सौरभ, अतुल कुल, श्याम जी यादव, डॉक्टर राजवंश जायसवाल, रमेश यादव, राहुल मिश्रा, संजय सिंह, विकास मेहरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।