राजकीय आईटीआई चौकाघाट में तीन राउंड काउंसिलिंग के बाद 55 फीसदी सीटें खाली, प्लंबर और मैकेनिक ट्रेड में एक भी एडमिशन नहीं

चौकाघाट स्थित महिला राजकीय आईटीआई में तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी 55 फीसदी सीटें खाली हैं। प्लंबर और मैकेनिक ट्रेड में किसी छात्रा ने एडमिशन नहीं लिया। राजकीय आईटीआई में 192 सीटें हैं। 
 

वाराणसी। चौकाघाट स्थित महिला राजकीय आईटीआई में तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी 55 फीसदी सीटें खाली हैं। प्लंबर और मैकेनिक ट्रेड में किसी छात्रा ने एडमिशन नहीं लिया। राजकीय आईटीआई में 192 सीटें हैं। 

महिला आईटीआई चौकाघाट में कुल छह ट्रेडों की पढ़ाई होती है। आईटीआई (वर्ल्ड बैंक महिला) में मोटर व्हीकल मैकेनिक और प्लंबर ट्रेड में किसी भी छात्रा ने एडमिशन नहीं लिया है। तीन राउंड की काउंसिलिंग के साथ ही दोनों ही ट्रेड में किसी ने दाखिला नहीं लिया। जबकि दोनों ट्रेड में 72 सीटें हैं। महिला आईटीआई की कुल 192 सीटों के मुकाबले विभिन्न ट्रेडों में महज 87 सीटों (45 फीसदी) पर ही एडमिशन हो पाया है। अब चौथे राउंड की काउंसिलिंग की तैयारी है।

अन्य सभी ट्रेडों में सीटें खाली हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (डीएसटी) में 24 सीटें हैं, लेकिन एडमिशन सिर्फ आठ पर हुए हैं। इसी तरह मैकेनिक इलेक्टि्रक व्हीकल में भी आठ सीटों पर दाखिले हुए हैं। कोपा की 48 में से 47 सीटों पर एडमिशन हो गए हैं। मगर, मैकेनिक मोटर व्हीकल की 24 और प्लंबर की 48 सीटों में से एक भी सीट पर दाखिला नहीं हो पाया है। अब चौथे राउंड के प्रवेश के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के अलावा नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर दाखिला ले सकेंगे। 15 सितंबर तक आवेदन किए जाएंगे। प्रिंसिपल राधिका त्रिपाठी ने बताया कि ज्यादातर ट्रेंडों में सीटें बची हुई हैं। उन पर चौथे राउंड की काउंसिलिंग में एडमिशन लिया जाएगा।