भगवती धाम मंदिर से 51 किलो का घंटा हुआ चोरी
Jan 16, 2023, 13:09 IST
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव स्थित भगवती धाम मंदिर से चोर 14 जनवरी की रात 51 किलो पीतल का घंटा चुरा ले गये।
मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि घण्टा चोरी वाली रात्रि में मेरे बड़े भाई का निधन हो गया था। इसके कारण मंदिर पर सुबह पूजा करने मैं नहीं गया। सुबह गांव के लोग दर्शन-पूजन के लिए गए तो वहां घंटा नहीं दिखा।
ग्रामीणों की सूचना पर मैं मंदिर पहुंचा। पुजारी ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर का घंटा चोरी हो चुका है। मंदिर में यह चोरी दूसरी बार हुई। थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।